¡Sorpréndeme!

George Soros के मुद्दे पर Priyanka Gandhi का वार, BJP की खोल दी कैसी पोल | वनइंडिया हिंदी

2024-12-10 70 Dailymotion

George Soros Congress: संसद में अडानी (Adani) और जॉर्ज सोरोस (George Soros) के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. विपक्षी पार्टियां जहां अडानी और संभल हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रही हैं तो वहीं पिछले तीन दिन से सत्ता पक्ष ने भी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को लेकर विपक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने अब मोदी सरकार को चैलेंज दिया है... वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

#georgesoros #priyankagandhi #congress